अमृतसर दरबार साहिब के पास हेरिटेज रोड पर धमाके बाद पंजाब डीजीपी मौके पर पहुंचे

164
Advertisement

अमृतसर दरबार साहिब के पास हेरिटेज रोड पर धमाके बाद पंजाब डीजीपी मौके पर पहुंचे

डीजीपी का बड़ा खुलासा, जनता से की यह अपील
चंडीगढ़, 8 मई (विश्ववार्ता) अमृतसर दरबार साहिब के पास हेरिटेज रोड पर सुबह सुबह धमाक मे एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है वही घटना स्थल पर डी.जी.पी .पंजाब गौरव यादव भी पहुंचे जहां पुलिस की टीमें फिर से जांच में जुट गई हैं। डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा कि श्री दरबार साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट के पास दो धमाके हुए हैं, एक धमाका शनिवार रात 12 बजे और दूसरा आज सुबह 6 बजे हुआ। डी.जी.पी. ने कहा कि यह कम तीव्रता का धमाका था, जिससे ज्यादा नुकसान होने से बचाव रहा। उन्होने कहा फिलहाल फॉरेंसिक टीमें गहनता से जांच कर रही हैं।
जानकारी देते हुए डी.जी.पी. ने बताया कि पंजाब पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। पुलिस द्वारा यातायात को सामान्य रूप से चलाने की अनुमति दी गई है। लोगों से अनुरोध है कि किसी भी तरह की अफवाह पर विश्वास न करें और कानून व्यवस्था बना कर रखी जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कोई अफवाह नहीं फैलानी चाहिए।

Advertisement