अमित शाह कोलकाता आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (विश्व वार्ता): केंद्रीय मंत्री अमित शाह कोलकाता में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें सुरक्षा, अंतरराज्यीय व्यापार, भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और ‘कनेक्टिविटी’ के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के तहत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा राज्य शामिल हैं।