दिल्ली, 7 जून (विश्ववार्ता) : देश के गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार मे डिजिटल रैली करेंगे। वही आरजेडी इसके विरोध मे गरीब अधिकार दिवस मनायेगी। हालांकि यह रैली पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और अमित शाह के साथ-साथ कार्यकर्ता भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें शामिल होंगे. बता दें, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने किसी भी तरह के जुटान पर पाबंदी लगाई है. लिहाजा अब चुनाव प्रचार जैसे काम भी वर्चुअल ही किए जा रहे हैं.