अभिनेता सलमान खान के बाद इस अभिनेत्री को लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी

157
Advertisement

अभिनेता सलमान खान के बाद इस अभिनेत्री को लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी

मिला धमकी भरा मेल
चंडीगढ़ 20 अप्रैल (विश्व वार्ता): बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सांवत को लॉरेंस बिश्नोई ने जान से मारने की धमकी दी है। पिछले दिनो अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी बता दें कि राखी सांवत दी गई धमकी में कहा गया है कि उन्हें सलमान खान से दूर रहना चाहिए। धमकी देने वालों ने यह भी बताया है कि वह सलमान खान को किस तरह मारेंगे।

अभिनेत्री राखी सावंत को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से एक धमकी भरा मेल आया है जिसमें लिखा है ‘राखी हमारी तेरे साथ कोई लड़ाई नहीं है तू सलमान खान के मैटर में इनवॉल्व मत हो वरना तुझे बहुत प्रॉब्लम हो जाएगी और तेरे भाई सलमान को हम बॉम्बे मैं ही मारेंगे वो कितनी भी सिक्योरिटी बढ़ा ले अबकी बार उसे सिक्योरिटी मैं ही मारूंगा। आखिरी चेतावनी है राखी तेरे लिए वरना फिर तू भाई तैयार रहना। हम तुम्हारे भाई सलमान को बंबई में मार देंगे, चाहे उसकी सुरक्षा के लिए कितने ही सुरक्षाकर्मी क्यों न हों।

Advertisement