चंडीगढ़/04मईः शिरोमणी अकाली दल ने आज चंडीगढ़ प्रशासन के इस केंद्र शासित प्रदेश से कर्फ्यू हटाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी तथा इसके साथ हालात सामान्य जैसे होने में सहायता मिलेगी।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आर्थिक गतिविधयां शुरू करने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में आवश्यक संतुलन रखा गया है। उन्होने कहा कि नागरिकों को स्वास्थ्य संबधी दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करके प्रशासन को सहयोग देना चाहिए।
इस साहसिक तथा प्रगतिशील फैसले के लिए केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासक वी.पी.सिंह बदनौर की सराहना करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि यह फैसला लोगों की इच्छाओं के अनुरूप लिया गया है। उन्होने कहा कि प्रशासन ने वाहनों पर लगाई पाबंदी हटाने तथा शहर के विभिन्न सैक्टरों में स्थित दुकानों को खोलने का समय बढ़ाने का सही निर्णय लिया गया है
शहर में कोविड-19 से निपटने के समय नागरिकों को पहल देने के लिए प्रशासन की सराहना करते हुए डॉ. चीमा ने कहा कि प्रशासन ने पहले भी आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की मंजूरी दे दी थी, जिससे सभी लोगों का फायदा हुआ था।
अकाली नेता ने लोगों को सावधानियां बरतने तथा प्रशासन के इस निर्णय का सम्मान करने का अपील की ताकि स्थिति में लगातार सुधार होता रहे। उन्होने कहा कि हमें इस स्वास्थ्य सुरक्षा संबधी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए ताकि चंडीगढ़ की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई एक सफलता की कहानी बनी रहे।