अभी कोई पुष्टि नही
नई दिल्ली,(विश्ववार्ता). अंडरवल्र्ड डॉन व भारत के मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम की मौत को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, मीडिया पर अटकलो मे कहा जा रहा है कि अंडरवल्र्ड डॉन की कोरोना से मौत हो गई है, लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब दाऊद के मरने की अफवाह उड़ी है। पहले भी कई बार उसके कई तरह की बीमारियों से मरने की अफवाह फैल चुकी है। कभी उसकी मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई, तो कभी गैंगरीन से। एड्स भी उसे मार चुका है और अब कोरोना ने उसकी जान ले ली है। लेकिन इससे पहले हर बार उसकी मौत केवल अटकल बनकर रही और वह हर बार इन्हें गलत साबित करता रहा।
अब कुछ मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया था कि दाऊद और उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित हैं और कराची के आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई गई। इसके बाद शनिवार को उसकी मौत की खबरें आने लगीं। अब तक इनकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
वहीं दूसरी और मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार दाऊद की सेहत को लेकर उसके छोटे भाई अनीस ने कहा कै कि दाऊद या उसके परिवार का कोई भी सदस्य कोरोना संक्रमण का शिकार नहीं हुआ है। उसके ये भी कहा कि भाई और शकील दोनों ही अच्छे हैं। किसी को भी कोरोना नहीं हुआ है।